शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

आम का पेड़

हमनें अपने घर के आगे आम का पेड़ लगाया है
समय समय पर पानी देकर उसको हरा बनाया है
कुछ वर्षों के बाद वो हमको अपने फल खाने को देगा
और ठण्डी छाँव से अपनी मौसम की गरमी हर लेगा
कोयल इस पर बैठ के हमको नित मीठे गीत सुनाएगी
और चिड़ियों की चहचाहट मन को सब के हर्षाएगी
इसकी शाखों पे डाल के झूले हम सब सखियाँ झूलेंगी
और इन सब अनमोल पलों को जीवन भर ना भूलेंगी।

शिशिर “मधुकर”

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here आम का पेड़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें