मंगलवार, 1 सितंबर 2015

अमन

अमन का मतलब है शान्ति,
अमन के साथ से रुक जाती है क्रान्ती।

अमन अपना है हझारो लाखो मे एक,
लह्ररा जाती है वायू उसके आने से तेज।

इत्राता, बलखाता,रौबिला है नौजवान अमन,
उसके अनदाज से नजरे ना सरकती किसी की भी इस चमन।

काला काफतान वकील वाला जचता उसपर हूबाहू,
चर्चे अमन के होते है दूर-दूर भरपूर।

आदर सत्कार सबका करने मे रहता मशोगुल,
रहमत करे खुदा उस पर होकर प्रफुल्ल।

मेहनत करने की उसने है जानी,
लगा दी उस पर अपनी सारी जवानी,
व्यर्थ ना जायेगी उसकी यह कुर्बानी,
यही है अमन की आप बीती कहानी।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here अमन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें