राजाबलि पताल पहुंचे
  घमण्ड के कारण,
  गंगा खो गयीं घमण्ड से
  शिव के जटा मे,
  राख हो गयी सोने की लंका
  घमण्ड के ही चलते,
  तार्किक शास्त्री बन्दी का
  घमण्ड टुटा
  अष्टावक्र के आतिथ्य से,
  हस्तिनापुर हुवा धरासायी
  कौरव के घमण्ड से,
  क्यों करूँ घमण्ड मै
  ऐश्वर्य को लेकर,
  मेरा घमण्ड तो तुम हीं हो,
  बनादो मुझे अपना सुदामा
  करूंगा तब प्रभु
  मै भी घमण्ड!
  22-10-2015 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें