शनिवार, 9 मई 2015

रुह

देखा नहीं कभी रूह को इसे महसूस हरपल किया हैं
जैसे कोहरे की भांति मुझे उसके होने का एहसास हैं

जैसे सूरज छुप जाता हैं इन घने बादलों के बीच
और फिर निकल आता हो जैसे झुरमुट से यूँ ही

खेल खेलता हैं ये अदृश्य रूह और ये चंचल मन
जैसे मैं हूँ इनके लिए बालपन का खिलौना कोई

रचनाकार – नन्दकिशोर महतो

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here रुह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें