यह कैसी   कहानी  है ?
  यह कैसी  कहानी  है ?
राजा  है  न  रानी  है ,
  उतरे  हुए  चेहरे  हैं ,
  क्यूँ  धुप्प अँधेरे  हैं ,
  बिजली  है  न  पानी  है। 
यह कैसी   कहानी  है ?
  यह कैसी  कहानी  है ?
सहमा  हुआ  है  बचपन ,
  सूनसान  बुढ़ापा  है,
  और टेन्स्ड जवानी  है। 
यह कैसी   कहानी  है ?
  यह कैसी  कहानी  है ?
खोता  हुआ अपनापन ,
  है  आँखों  में  सूनापन ,
  सुनी  सुनी  आँखों  में ,
  न  आग  न  पानी  है। 
यह कैसी   कहानी  है ?
  यह कैसी  कहानी  है ?
सुखी  क्यों  ममता  है,
  माँ की  नहीं  समता  है ,
  भीगी हुई  इक माँ की ,
  क्यों  कर्कश वाणी  है ,
  उसके  भी  आँचल  में ,
  न  दूध न  पानी  है। 
यह कैसी   कहानी  है ?
  यह कैसी  कहानी  है ?   

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें