रविवार, 24 जनवरी 2016

लोनयुग

लोन ले कर घर बनाया है ,
लोन ले कर घर सजाया है ,
लोन ले कर ही घर बसाया है।

लोग इसे कलयुग कहतें होंगे ,
मै इसे लोनयुग ही कहती हूँ।

लोन ले लो और कलर टी.वी.ले आओ ,
लोन ले कर रूठी बीबी को मनाओ।

लोन की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है,
लोन ले लो , अगर लेना नई कार है।

मूर्ख थे वो जो विरासत में ,
जायजाद दिया करते थे ,
हम तो लोन ही लोन दे जाएंगे।

जब जब बच्चे इंस्टालमेंट चुकायेंगे,
कम से कम हमें भूल तो ना पाएंगे।

लोन ले कर घर बनाया है ,
लोन ले कर घर सजाया है ,
लोन ले कर ही घर बसाया है।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here लोनयुग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें