शनिवार, 9 मई 2015

बिन माँ कुछ कल्पना नहीं

इस सृष्टि में भगवान है,
माँ की रूप में विघमान है।
बिन माँ कुछ कल्पना नहीं,
माँ है तो सारा जहान है।।

जो हर लेती हर दुःख को,
माँ अलैकिक शक्ति रूप है।
हर पहर करू आरती श्रद्धा से,
माँ भगवान की स्वरुप है।।

हँसके गलतियाँ करती है माँफ,
माँ करुणा-दया की सागर है।
जहाँ जीवन की शुरुवात होती है,
माँ वो पहली ऐसी डगर है।।

उजाला देने वाली माँ चंद्रसूर्य है,
माँ की महिमा जग में अपार है।
माँ हमें चरणों में रखना सदा,
माँ तू ही ज़िन्दगी की आधार है।।

तुम्हारी प्रेरणा में हर जीत है,
माँ तू ही भविष्य तू ही अतीत है।
माँ तुम्हें पाके “दुष्यंत” पुलकित है,
माँ सारा जीवन तुमपे समर्पित है
POOR MOTHER'S।।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here बिन माँ कुछ कल्पना नहीं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें