सही मौके की तलाश में,
गुजर जाती कई जिंदगी ,
सही मौके की आस में,
ठहर जाती कोई जिंदगी.
वोह सही मौका ही था ,
जिसने कईओं को ज़ीरो से हीरो बनाया है ,
वोह सही चौका ही था ,
जिसने सचिन को खेल के मैदान में जिताया है।
सही मौके और सही समय का तालमेल हो जाए तो,
हम कई बड़े काम कर जातें है ,
इस दुनिया में भी अपना कुछ।
नाम कर जातें हैं।
कोई मौका सही समय पर आया है.
यह बात हम कैसे जानेंगे ?
तो क्यूँ नहीं हम हर मौके को लपक कर ,
अगर अपना हंड्रेड परसेंट देंगे।
क्या पता वह मौका बिलकुल ही ,
कुछ सही समय पर आया हो ,
क्या पता भगवान ने हमारे लिए भी ,
अपना कुछ अलग प्लान बनाया हो। ,
सही मौके की तलाश में,
गुजर जाती कई जिंदगी ,
सही मौके की आस में,
ठहर जाती कोई जिंदगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें