जाने क्या हो गया ज़माने को
दौलत के पीछे भागते है।
खुद के दुःख से दुखी नहीं
दूसरे के के आग लगाते है।
खुद न गए मंदिर कभी
असहिष्णुता की बाते करते है
चोर अछुत और जाने न क्या
भूखे को देख कर कहते है।
जाने क्या हो गया ज़माने को
दौलत के पीछे भागते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें