दर्द कितना है इस दिल में बताऊँ कैसे ,
मुस्कुराती आँखों के आँसू दिखाऊँ कैसे,
मंज़िल सामने है मेरे, रास्ता मुश्किल बहुत,
इन मुश्किलों को राहों से हटाऊँ कैसे,
मुस्कुराती आँखों,,,,,
ज़िन्दगी दौर है अब बेबसी का ,
है बेबसी ही साथ मेरे
इन मायूस आँखों में
उम्मीदों की लौ जलाऊँ कैसे
मुस्कुराती आँखों ,,,,,
लाख घटाएँ छुपाएँ तारे आकाश में ,
कामयाबी का सितारा है मुठ्ठी में मेरे,
हूँ “अपराजिता “नहीं मैं सिर्फ नाम की,
चंद ग़मों के आगे सर झुकाऊँ कैसे
मुस्कुराती आँखों के आँसू दिखाऊँ कैसे,,,,!!!!
सीमा ” अपराजिता “
Read Complete Poem/Kavya Here सर झुकाऊँ कैसे,,,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें