मंगलवार, 19 जनवरी 2016

कुछ पल और रुक "ऐ-ज़िंदगी"....... थोडा और जी लूँ...

कुछ पल और रुक “ऐ-ज़िंदगी”…….
थोडा और जी लूँ…
.
.
.
.
जो ख्वाब अधूरे रह गये,
उन्हे पूरा करने दे….
आँखों मे रंग चाहत के,
कुछ और भरने दे….
हसरतों के बुझे चिरागो को,
कुछ और जलने दे….
ख्वाब सुनहरे पलकों पे,
कुछ और पलने दे….
इन बुझते चिरागो को,
कुछ और जलने दे….

बिखरे टुकड़ों मे पड़ा जो,
अल्फाज़ों का काफिला….
उन्हे मुकम्मल-ए-किताब तो कर लूँ,
कुछ पल और रुक “ऐ-ज़िंदगी”,
थोडा और जी लूँ…

बुझा नहीं है प्यास
जाम-ए-ज़िंदगी से….”इंदर”,
दो घूँट और पी लूँ….
कुछ पल और रुक……ऐ-ज़िंदगी
थोडा और जी लूँ….
………………..Acct- इंदर भोले नाथ …..(IBN)

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here कुछ पल और रुक "ऐ-ज़िंदगी"....... थोडा और जी लूँ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें