बुधवार, 6 जनवरी 2016

खुदा ना करे by ALOK UPADHYAY

. मैं तुझको भुल के जिन्दा रहुँ, खुदा ना करे.
रहेगा साथ तेरा प्यार जिन्दगी बन कर..
ये और बात मेरी जिन्दगी वफा ना करे..

ये ठीक है नही मरता कोई जुदाई में..
खुदा किसी को किसी से मगर जुदा ना करे..
सुना है उसको महोव्त दुआऐं देती है..
जो दिल पे चोट तो खाऐ मगर गिला ना करे..

अगर वफा पे भरोसा रहे ना दुनीया को..
तो कोई शख्स महोव्त का होसला ना करे..
बुझा दिया हो नसीबों ने मेरे प्यार का चाँद..
मैं तुझको भुल के जिन्दा रहुँ, खुदा ना करे……
BY
ALOK UPADHYAY

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here खुदा ना करे by ALOK UPADHYAY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें