रविवार, 6 दिसंबर 2015

मुरझाए कमल

IMG_20151107_120426

ये मुरझाए कमल तो देखो
होता परिभाषित वक्त ।
इनमें खुदको देख रहा हूँ
और नैन से बहता रक्त ।।
एक समय के थे ये राजा
पर उजड चुका है तख्त ।
तसवीर है मेरी भी ऐसी ही
हर पल हुआ है सख्त ।।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here मुरझाए कमल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें