ठण्ड में शाम जल्दी ही रात का कंबल
ओढ़े लेती है
सूरज भी अपने आप को स्वेटर में लपेट लेता है
हम भी आग से चिपक कर
गरमाहट को महशूस करते है
ठण्ड की सुबह-शाम अलसाई सी नज़र आती है
दोपहर की धूप पूछो मत महबूबा सी नज़र आती है
बैठ साथ उसके दिन पलभर में गुजर जाता है
फिर शाम जल्दी से रात का कंबल
ओढ़े लेती है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें