संसार के हर अक्षर से पूछ लो
हर अक्षर के मेल से पूछ लो
सभी गवाही देंगे उन्ही से पूछ लो
इस दिल में कितना है प्यार जान लो
लम्हे, दिन, साल कि दुरी से प्यार और बढ़ेगा मान लो
रिश्ते नाते, दोस्त सभी है बाद में जान लो
पहला हक़ जीवन साथी का सुन लो
वो ठुकराये या तोड़ दे स्वीकार लो
निभाना है जीवन भर ये जान लो
– काजल / अर्चना

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें