ऐ-काश के ऐसा हो जाता,
तेरी लबों पे बस मेरा नाम होता…
तेरी सुबह मैं,तेरी रातें मैं,
और मैं ही तेरा शाम होता…
तूँ भी रहती बेचैन सी यूँ,
जिस क़दर बेताब मैं रहता हूँ…
रहता इंतेजार बस मेरा ही,
तेरी सुनी आँखों मे…
इसके सिवा मेरे-“इंदर” तुझे,
और न कोई काम होता…
ऐ-काश के ऐसा हो जाता,
तेरी लबों पे बस मेरा नाम होता…
Acct- इंदर भोले नाथ…
Read Complete Poem/Kavya Here ऐ-काश के ऐसा हो जाता

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें