मेरी सोच भी तू ,मेरा ख्वाब भी तू l
मेरा प्यार भी तू ,मेरा यार भी तू ll
मेरी आशा तू, मेरी अभिलाषा तू l
मेरे जीवन की परिभाषा भी तू ll
मेरे शब्द भी तू, मेरे चित्र भी तू l
मन की निच्छल सुन्दर भी तू ll
जन्म-जन्म तक हमारा साथ रहे l
ईश्वर से है करता हूँ यही कामना l
सालगिराह की शुभकामना ll
सालगिराह की ……………..ll

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें