माँ तुम कितनी प्यारी |
कहने को तो मैं हूँ छवी तुम्हारी |
तुम बिन मैं कितनी अधूरी
तुम मे है सारी दुनिया मेरी
खोजूं हर पल बाहें तेरी
तेरी गोदी में है जन्नत मेरी
एक बार गले लगालो
संवर जाएगी जिंदगी मेरी
माँ कि ममता के बिन दुनिया अधूरी |
माँ तुम कितनी प्यारी |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें