सोमवार, 18 जनवरी 2016

ख़ाली गुरुपाल...

ख़ाली घर है, घर में ख़ाली कमरा ,

कमरे में आलमारी पड़ी हुई है, ख़ाली

मै हूँ , थका बेबाक और बेबस …

भूखा हूँ ! खाने को भी कुछ नहीं ,

थाली और गिलास भी है ख़ाली,

बाहर कोई शोर नहीं, ना अन्दर ख़ामोशी है ,

वक़्त भी जैसे थम सा गया हो ख़ाली,

सोच रहा हूँ , थका हूँ , एक पहर सो जाऊ ,

लकड़ी का पड़ा तक्थ, है सख़्त और

एक पुरानी सी चादर बिछी है ख़ाली,

यहाँ से वहां ,जहाँ तक जाए नज़र ,

सब कुछ जैसे दिख रहा हो ख़ाली ,

और ग़मों से भरता मैं ,,

ख़ाली बैठा हूँ , बस ख़ाली “गुरुपाल चावला”

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here ख़ाली गुरुपाल...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें