ग़ज़ल .प्यार का मतलब तो है .
ये जिंदगी तेरे इस निखार का मतलब तो है ।।
  देर से ही सही पर इस प्यार का मतलब तो है ।।  
बहारें लाख़ आयीं हो चमन भी मुस्कुराया हो ,
  मग़र तपती दुपहरी में बौछार का मतलब तो है ।। 
ग़मो की फ़िक्र क्या करना ग़मो की जिंदगी सारी ।
  किसी की याद में तन्हा इंतजार का मतलब तो है ।।  
जरूरी है नही होना सभी का बेवफा हमदम ।
  भरें हों आँख में आँशू तो इंकार का मतलब तो है ।। 
लगाकर जान की बाज़ी तुम्हारे दिल को जीते जो ।
  तुम्हारी शौक़ के आगे गया हो हार का मतलब तो है ।। 
करे हम रोज़ कोशिस पर मिले जब न खुदा हमको ।
  करो उम्मीद मत छोड़ो एतबार का मतलब तो है ।। 
बेशक़ अदाओं की नुमाइस दिल बहला रही हो पर ।
  किसी के रूप की चितवन दीदार का मतलब तो है ।।  
कभी तुम करके देखो ख़ुद खुले दिल से इबादत को ।
  मिलेगी रब की जन्नत भी संसार का मतलब तो है ।।
—-R.K.MISHRA
Read Complete Poem/Kavya Here ग़ज़ल.प्यार का मतलब तो है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें