गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

चिड़िया रानी.....(बाल कविता)

चूं चूं करती चिड़िया रानी
नित नया संगीत सुनाती है !
डाली-डाली, दौड़े वृक्ष-वृक्ष
प्रातकाल हमको जगाती है !!

उठो जागो हुआ सवेरा
अपनी धुन में गाती है !
आँखे खोलो, नही सोना
अब रैना बीती जाती है !!

उदय हुआ नव् दिन का
मधुर पवन गुनगुनाती है !
रवि बिखेरे अपनी किरणे
नभ में लाली बिखराती है !!

लहलाते वृक्ष हरे भरे,
पुष्पों से सुगंध आती है !
करलव करते नभ में पंछी
मिलकर सरगम गाती है !!

रोज सवेरे मेरे घर भी
एक नन्ही चिड़िया आती हैं !
छेड़कर वो मधुर संगीत
निश दिन हमे बताती है !!

उठ जाओ तुम मेरे प्यारो
तुम्हारी डगर बुलाती है !
राह देखती मंजिल तुम्हारी
ये रोज स्मरण कराती है !!

@@@___डी. के. निवातियाँ____@@@

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here चिड़िया रानी.....(बाल कविता)

1 टिप्पणी:

  1. निवातियाँ जी आपने चिड़ियों व उनकी चूं-चूं की आवाज की भी आपने बड़ी ही चंचलता से वर्णन किया है..ऐसी मधुरिम रचनाओं का संकलन आप शब्दनगरी
    पर भी प्रकाशित कर सकतें हैं.....

    जवाब देंहटाएं