।।ग़ज़ल।।मरीज़ तो था ही मैं।।
R.K.MISHRA
राहे मुहब्बत का मरीज़ तो था ही मैं .
साथ तेरा मिला ख़ुशनसीब तो था ही मैं.
एक लम्हा प्यार का भी मुझे न दे सके ,
फर्क न पड़ता तुम्हे हबीब तो था ही मैं .
सकून मिल जाता तुम्हे भी अश्क़ की बरसात से ,
इश्क़ में गम की दवा तबीज तो था ही मैं .
हर सज़ा मंजूर थी और क्या लुटता मेरा.
दिल भी अपना न हुआ गरीब तो था ही मैं .
बाहों में लिपटकर रो लेने दिये होते मुझे ,
फ़ासले कम ही थे और क़रीब तो था ही मैं .
पर दिखा कर इश्क़ की झूठी मुझे नुमाइसे ,
कत्ल किये जज़्बात का नाचीज़ तो था ही मैं .
हर ग़ज़ल,हर नज़्म तेरी आह का शैलाब है ।
वज़्न तेरे गम का है अजीज तो था ही मैं .
…
Read Complete Poem/Kavya Here ।।ग़ज़ल।।मरीज़ तो था ही मैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें