सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

हरे राम हरे कृष्ण

एक ओंकार हरे हर पीड़ा
अहंकार बड़ा जहरीला कीड़ा
मर्यादा पुरुषोत्तम जब बस राम है
राम ही सब अहमों का धाम है

अगर नियती से बंधे हैं सारे करम
समर्पण से वृहद् नहीं है कोई धरम
हजारों शीश मेरे गिरे राम के चरण
करें राम हर कर्म की मर्यादा का हरण

मन घिर रखा है तम के बादल में
ईर्ष्या, द्वेष, घृणा, क्रोध सम् दलदल में
समर्पित हो हर कृष्ण, जो बसता हर पार्थिव में
लो सारे विष फिर सिमट रहा है शिव में

प्रेम की तृष्णा में जब सब रंग जाते हैं
सारे अंधेरे तब कृष्ण में खो जाते हैं
हार कर अस्तित्व अपना, जो सर्वस्व पाता है
जो हरे हर तम को, वो हरि कहलाता है

हरे कृष्ण मन का
हरे कृष्ण जीवन का
हरे कृष्ण कण कण का
रमे यही मनका मनका

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here हरे राम हरे कृष्ण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें