सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

जुमले , जनता और जनतंत्र

जुमले , जनता और जनतंत्र

शैतान
ब्रह्मपिशाच
आरक्षण
जातिबाद
चारा चोर
नर भक्षी
डी एन ए
जैसे
जुमलों के बीच
आम आदमी
बिकास
गरीबी
मँहगाई
भृष्टाचार
जैसे सामायिक मुद्दे
अचानक परिदृश्य से गायब से हो गए
अब आज चुनाब के प्रथम चरण में
बिहार की जनता को
निर्णय करना है
कि वे किसके साथ हैं
और कौन उनकी
अपेक्षायें पूरी कर सकता है।

मदन मोहन सक्सेना

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here जुमले , जनता और जनतंत्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें