मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

सिर्फ .....

तुझे दिल के किसी कोने में छुपाना चाहूँ ,
तुझे बार – बार देखू और मुस्कराना चाहूँ |

तेरी आँखों से पीने की आदत सी हो गयी है,
मै कमअक्ल तो नही जो अब भी पैमाना चाहूँ |

उनकी नजरें इनायत कुछ यूँ हुयी हम पर ,
इस जिंदगी के समंदर में तेरा ही किनारा चाहूँ |

कभी वक्त – बेवक्त जिस कलाई को थमा था मैंने ,
अब उन हाथों में अपने नाम के कंगन सजाना चाहूँ |

आखरी मुलाकात में जो रूमाल मेरा पहलू में छोड़ा तुमने ,
ताउम्र उसे ओढु , और उसी में लिपट के मर जाना चाहूँ ||

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here सिर्फ .....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें