सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

प्रेम

समस्त ब्रह्मांड का रक्तबीज है प्रेम
प्राण ऊर्जा का संचार स्तम्भ है प्रेम

प्रेम घुल जाता है अमृत सा जीवन में,
पावन करता आत्मा घृत जैसे हवन में

कण- कण यूँ ही बंध जाते हैं प्रेम के जाल में
व्यर्थ क्यों करते पल फिर, द्वेष के जंजाल में

हर कण प्रेम से जुड़ कर बनता है सृष्टि वृहद्
भौंरे का फूल से प्रेम फलता है ज्यों बनकर शहद।

प्यासी धरती पुकारती है विरह में प्रेमी बादल को
सारे बाधा तोड़ कर निकले निर्झर जा मिलने सागर को।

पृथ्वी के प्रेम में कैसे देखो वो चांद चक्कर काट रहा है
अनजान पृथ्वी भी क्यों फिर सूरज का रास्ता बाट रहा है।

मीरा का प्रेम है राधा से अलग कैसे?
बंधे हुए हैं कृष्ण प्रेम में जन जन जैसे।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here प्रेम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें