रविवार, 23 अगस्त 2015

* तुलसी और कबीर *

तुलसी दास ने चौपाई लिखा ,
कबीर ने साखी सुनाई।
जो होगा और हो रहा ,
सच्ची दिया बतलाई ।।

एक सगुणी दूजा निर्गुणी ,
दोनों ही राम को माने।
कर्म पूजा और मानवता को ,
सच्ची भक्ती जाने।।

एक ने घर-वार छोड़ा ,
राम से अपना नाता जोड़ा।
दूजा गृहस्ती में ,
सन्यासी जीवन बिताई।।

एक काल कि विवेचना दे ,
दूजा समाज कि सुचना दे।
जन जस के तस रहें ,
सुन दोहा साखी चौपाई।।

जन इनकी जयंती मनाए ,
कबीर पंथी कहलाए।
इनके ज्ञान और पंथ को ,
सब ने दिए भुलाई।।

कहे नरेन्द्र सुनो ज्ञानी ,
न बनो तू अभिमानी।
कर्म-धर्म से नाता जोड़ो ,
मानवता को न छोड़ो।।

अगर तुम इन्हें जानते हो ,
अपना गुरू मानते हो।
आडम्बर से बाहर निकालो ,
इनके पंथ को लो अपनाई।।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here * तुलसी और कबीर *

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें