शनिवार, 22 अगस्त 2015

कई मजबूरीयाँ जब शाम को घर लौट आती है
समय के मध्य में विश्वास की लौ जगमगाती है

किसी कोने में बैठा छटपटाता दिल मचलता है
अंधेरी रात काली स्याही में जब ङूब जाती है

खुद ही की बात सुनकर जब खुद ही से खौफ लगता है
हर इक का ठेस करना जब, महज इक शौक लगता है

कहाँ जायें किसे बोलें…
कि हमको कुछ है कहना फिर
कहाँ जायें किसे पूछें…
क्या रितियाँ यूँ ही सताती है

ये सारी बीती बातें जब समझ से है परे लगती
नई इक सोच के फिर ख्वाब में वो साथ आती है
खुद ही में मर चुके इंसान को फिर साँस आती है
नया विश्वास लाती है,
वो जब भी पास आती है…!

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें