रविवार, 16 अगस्त 2015

कौन आजाद हुआ?

आजादी के दिन आये है
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
सामंती सोच है व्याप्त अभी तक
कितने माज़ूर-किसान है बेघर अभी तक
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
कितनी माँएं निःसंतान हुई
कितनी बहने विधवा हुई
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
कितनों के अवरू लुट गए
कितने घर बर्बाद हुए
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
है अभी तक है चाँदी उनकी
जिसने जितना ज्यादा लूटा
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
जनवादों का पतन हुआ
फ़ासिस्टों का उदय हुआ
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
वही निज़ाम चला आ रह है
जो था अंग्रेजों का दिया हुआ
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
फिरंगी तो सौदा करके चले गए
उसका औलाद है बैठा हुआ
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
न्याय मांगने पर सरमायों का बुलावा हुआ
और देखो ज़ालिमों का बेल हुआ
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
चिकित्सा की स्थिति बदहाल हुई
गरीबों से शिक्षा दूर हुआ
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
नेतवन का बेटा नेतवन हुए
गरीब और अत्यंत गरीब हुआ
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
रेशमी कपड़ा मूर्ति है पहना हुआ
बुनकर दिन-ब-दिन निःवस्त्र हुआ
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?
मूर्खों की निज़ामी चली है
शक्षित यहाँ बेरोजगार हुआ
अब सोचो भला कौन आजाद हुआ?

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here कौन आजाद हुआ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें