रविवार, 26 जुलाई 2015

अज्ञात कवि

मौत के बाद,
कविओं का क़द्र,
करता है ज़माना I
रोकर क़ब्र ये,
कहता है फ़साना I

मरण के बाद, स्मरण सभा,
और तस्वीर पर दो फूल I
क्या कवि बनना है,
तक़दीर का भूल ?

मत रो क़ब्र पर हमारे !
आँसूओं के तुम्हारे,
नही है तलबगार हम I
हमे दो बस वह प्यार,
जिसके है हक़दार हम !

-पार्थ

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here अज्ञात कवि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें