बुधवार, 15 जुलाई 2015

मेरा अतीत

अतीत के गलियारों में झांकती नजरो में उजाला सा है
मैं तो सफेदी देख रहा था पर इसका रंग तो काला सा है
मेरे चेहरे की जुबानी मेरा अतीत बयां हो रहा है
मेरा वर्तमान मेरे अतीत पर कुर्बान हो रहा है
वो शामत के दिन भी क्या अजीब थे
तब शायद हम थोड़े ज्यादा गरीब थे
परिवार से दूर थे पर
मां के बहुत करीब थे
कल तक जो चेहरे मेरी पहचान के थे
पता नही क्यों आज वो मुझसे अनजान से थे
नफरत उनकी आँखों से साफ़ झलकती थी
उनका सामना करने मेरी आँखे डरती थी
सजा हम भुगत रहे थे पता नही गुनहगार कौन था
हम पर जुल्म करने वाला यह जमाना तब मौन था

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here मेरा अतीत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें