दहेज के चलते मैं मर जाऊँ ।
जी चाहे कुछ कर मैं जाऊँ
अब हद से आगे बढ़ मैं जाऊँ
यह जिंदगी अब छोड़ मैं जाऊँ
जी चाहे कुछ कर मैं जाऊँ ।
अब ज्यादा मैं जी न पाऊँ
परेशान जब मैं हो जाऊँ
यह दर्द मैं किसको बताने जाऊँ
जी चाहे कुछ कर मैं जाऊँ ।
जी चाहे कुछ कर मैं जाऊँ
दहेज के चलते मैं मर जाऊँ
शादी के नाम पे मैं बिक जाऊँ
क्यों सारा जीवन नर्क मे बिताऊँ
जी चाहे कुछ करर मैं जाऊँ ।
” पति तो ऐसा चाहिए , जो सुख-दुख साथ निभाए ।
दहेज प्रथा से घृणा करे, केवल साथी संग लिए जाए ॥”
संदीप कुमार सिंह ।
Read Complete Poem/Kavya Here दहेज के चलते मैं मर जाऊँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें