सोमवार, 3 अगस्त 2015

रोटी कपड़ा और मकान

रोटी कपड़ा और मकान
तीनों मिले

रोटी जली
कपड़े फटे
मकान गिरा।

नई सुबह की तलाश में
रोटी कपड़ा और मकान
तीनों मिले

रोटी बासी
कपड़े चिंधी
मकान मलबा-सा।

नई सुबह की तलाश में फिर
रोटी कपड़ा और मकान
तीनों मिले

रोटी सपने में
कपड़े कूड़े में
मकान फूटपाथ का।

नई सुबह की तलाश में फिर एक बार
रोटी कपड़ा और मकान
तीनों मिले

रोटी श्राद्ध में
कपड़े कफन में
मकान कब्र का।
—– भूपेन्द्र कुमार दवे
00000

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here रोटी कपड़ा और मकान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें