शनिवार, 4 जुलाई 2015

मिट्टी

मैं अपने गाँव की मिट्टी का नन्हा छौना था।
अंबर थी रजाई, धरती ही बिछौना था।
पर मुझे तो विकसित होना था,
और मैं विकसित हुआ
विकास में ही मुझे खोना था।
पहले मेरे गाँव की मिट्टी से
सौंधी खुसबू आती थी,
पर हरित क्रांति में वो खो गई,
अब तो मेरे गाँव की हवा के साथ
मिट्टी तक जहरीली हो गई।
घुटन होने लगती है जब शहर में मुझे,
तो मन और तन लौटता है गाँव
की तरफ,
पर वहां भी तो हालात बदतर है।
किसको दोष दूं
मैं खुद भी तो जिम्मेदार हूँ।
पर मैं खुद को दोषी मानता नहीं,
और दूसरे किसी को जानता नहीं।
पर मेरा गाँव उदास है,
हरियाली है जहाँ विकास है,
पर फिर भी मेरा गाँव उदास है,
जहर भरा है मिट्टी में,
और अब जहरीले लोगों का ही वास है।

-मनोज चारण “कुमार”
mo. 9414582964

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here मिट्टी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें