तुझे खोने का दर्द तो है
पर दर्द के खयालात नहीं
याद आती है तू न मुझको
या तेरी कोई बात नहीं
मतलब तुझसे रहा नहीं
अब तू कोई सरताज नहीं
हाथों में चाहे हाथ नहीं
पर दिल ये तेरा मोहताज नहीं
# तुषार गौतम ” नगण्य “
Read Complete Poem/Kavya Here दिल तेरा मोहताज नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें