अपनाना न चाहा।
हमने तो उसे,
जान से भी ज्यदा चाह,
पर उसने मुझे अपना,
बनाना न चाह,
निकल गई आवज,
बतों ही बातो मे,
पर उसने दिल की बात,
बताना न चाह,
खुदा ने भी हमें कभी,
हंसाना न चाहा,
पर उसने भी दिल से दिल को,
मिलना न चाहा,
हम तो पहले ही भिग गये,
आंसुओं की बारीस में,
पर उसने इन आंसुओं को,
अपनाना न चाहा ।
संदीप कुमार सिंह ।
तेजपुर विश्वविद्यालय
हिन्दी विभाग,तेजपुर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें