गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

बरसात

अच्छा नहीं लगता मुझको
बारिश में यूं तन्हा घर लौटना
तुम छत्री लेकर मेरा इंतज़ार क्यूँ नहीं करते
बातों की कतार बुनेंगे
दादुर की पुकार सुनेंगे
फिर बिजली के कड़कड़ाहट का भय न होगा
काले घटाटोप के गड़गड़ाहट का भय न होगा
छोटे छोटे गड्डों में चुलबुले बुलबुलों को बनते, फूटते देखेंगे
मकानो के छत से टपकते बूंदों को ज़मीन की और लपकते देखेंगे
ऐसा भी कुछ वक़्त बिताया जाए
इस पर कभी विचार क्यूँ नहीं करते
बरसात के वक़्त तुम छतरी लेकर मेरा इंतज़ार क्यूँ नहीं करते

– सबीता लंगकम

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here बरसात

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें