बुधवार, 18 फ़रवरी 2015

अधूरी लगती है।गजल

जबसे तुमसे दूर हुए हर बात अधूरी लगती है।
हँसना भी महफ़िल में एक मजबूरी लगती है।

वैसे तो लोगों के करीब अक्सर ही रहता हूँ मैं।
पर सच कहूँ खुद से भी खुद की दूरी लगती है।

बीते लम्हातों में जब ये दिल मेरा खो जाता है।
आँखों के गुलशन में तू लता-कस्तूरी लगती है।

वो बातों में हाथों से हाथों को सहलाती तपिश।
जुल्फों में छुपे चेहरे पर चाँद सी नूरी लगती है।

मेरे लहू की हर बूँद तेरे जिस्म की अमानत है।
मेरी सांसों से ज्यादा तेरी सांसे जरुरी लगती है।

तुम बिन बिखर गया हूँ मैं आईने सा जमीं पर।
बस साथ जो तुम हो, ये ज़िन्दगी पूरी लगती है।

जबसे तुमसे दूर हुए हर बात अधूरी लगती है।
हँसना भी महफ़िल में एक मजबूरी लगती है।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here अधूरी लगती है।गजल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें