बुधवार, 18 फ़रवरी 2015

शिर दर्द

जन्म ही गुनाह हो गया
शिर दर्द का बड़ा बोझ
माँ-बाप होने का गर्व
पत्ता नहीं कौन चिड़िया है
परवरिश और आज का पुस्ता
वेवस होते माँ-बाप आज
जीवन लुटाते जो अशक्त हो गया
हिसाब मांगते संतान जीवनका

जीवन लुटाते माँ-बाप संतान के लिये
जीवन लूटते संतान आज धक्के मारते
पितृ ऋण चुकाते माँ-बाप परवारिशमें
हिसाब मांगते संतान गर्व करते आपमें|

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here शिर दर्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें