शनिवार, 8 अगस्त 2015

मैं पंछी हुँ कैदी नही हुँ...........(" नगण्य ")

आसमां का छोर नहीं है ,
ना उदय ना अंत है उसका
उन्मुक्त है गगन ये सारा
माप भी अनंत है उसका
मैं पंछी हुँ कैदी नही हुँ
जंजीरो में मत जकड़ो
चखने दो दाना अम्बर का
द्रण हाथों से मत पकड़ो

तुषार गौतम ” नगण्य “

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here मैं पंछी हुँ कैदी नही हुँ...........(" नगण्य ")

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें