सोमवार, 30 मार्च 2015

तेरा कदम डगमगाना सनम

बेशक मोहब्बत थी तुझसे
तसव्वुर में आजमाइश थी
नर्गिस से मिलती थी आँखें
कातिल तेरी आराइश थी

तकदीर में था फ़क़त
तुझे आजमाना सनम
नाचार था नाचीज और
बेरहम जमाना सनम

ताक पर रख कर खुदी
तेरा राहों में आना सनम
बैचेन से चश्मोंचिराग और
वो तेरा मुस्कुराना सनम

वादियां इस कहानी का
गवाह है वो गुलिस्तां भी
पर हमें याद है सिर्फ तेरा
देखकर छूपजाना सनम

नागवार न था मुझे तेरा
घर से ना आना सनम
आजाब की वजह बन गया
तेरा कदम डगमगाना सनम

१ तसव्वुर=विचार २ नर्गिस=प्रिये की आँख
३ आराइश =सजावट ४ नाचार =लाचार
५ खुदी=अभीमान ६ वादियां =उजड़ा
७ आजाब =दर्द

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here तेरा कदम डगमगाना सनम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें