बुधवार, 18 मार्च 2015

जनवाद

मिशनरियों के होर लगे हैं
मानवता के डोर टूटे हैं
सभी अपने कॉम को बढ़ाने में
मानवता को भूल चुके हैं
कॉम के रहनुमाओं तुम संभल जाओ
सबसे ऊपर मानवता है, यह बतलाओ
इतिहास गवाह है जान लो तुम
अभी वक़्त है औकाद में आ जाओ तुम
अब तानाशाही चलेगी नहीं
लहू मानवता का बहेगा नहीं
दाल सम्प्रदायिकता का गलेगा नहीं
अभी वक़्त है होस में आ जाओ तुम
जनता जाग चुकी है जान लो तुम
मानवता का नाम कभी मिट नहीं सकता
अरे हैवानियत कभी जीत नहीं सकता
अभी वक़्त है संभल जाओ
मानवता को धर्म बनाओ
जनवाद से जीवन आवाद है
वरना किया कहूँ यारों सब बर्बाद है
यही इन्सानियत का धर्म है बंधू
यह सवाल नहीं, कौन मुस्लिम कौन हिन्दू
सभी धर्मों मानवता को पूजे गए हैं
फिर भी मिशनरियों के होर हैं।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here जनवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें