मंगलवार, 24 मार्च 2015

पाश से गुजरी तो

वक़्त की इक़्तिज़ा थी
अंजुमन भी निराली थी
अब्र से चमके अब्सार
अदा आगोश सम्भाली थी

अक्स बना अख्ज़ मेरा
जैसे कोई दिवाली थी
अजनबी सी अन्धेरे में
वो गेशु लंम्बे डाली थी

झलक रहा था शबाब
पर्दे के पार जाली थी
अदीब भी अदा करे
वो ऐसी मतवाली थी

झाँक कर देखूं चिलमन में
शान उसकी निराली थी
पाश से गुजरी तो देखा
वो मेरी घरवाली थी

शब्द – १ अब्र =बादल २ अब्सार =आँखे
३ अख्ज़ =लूटेरा ४ अदीब =विद्वान

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here पाश से गुजरी तो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें