शनिवार, 14 मार्च 2015

होली का चाँद

रंगीन चाँदनी से
आकाश जगमगाया,
होली का चाँद कैसे
सज संवर के आया,
अपनी हथेलियों में
गुलाल भर के लाया,
ओ कलियों जरा बच के
भँवरे हैं स्वांग रच के ,
फूलों ने किस अदा से
तितली का रंग चुराया
होली का चाँद कैसे …..
दे दो हमें आज़ादी
ओ नई नवेली भाभी,
निकला जो तुमको छू कर
गुलाल मुस्कराया,
होली का चाँद ……paint
आम है बौराया
और खेत है सरसाया ,
गेहूं की बालियों में है
दूध उतर आया,
होली का चाँद …….
सबको गले लगा लो,
हर भेद तुम भुला दो,
रंग जाओ एक रंग में
मधुमास गुनगुनाया,
होली का चाँद कैसे
सज़ सँवर के आया
अपनी हथेलियों में
गुलाल भर के लाया …….
anil kumar singh

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here होली का चाँद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें